लगातार चौथे महीने घटी मनरेगा के तहत काम की मांग, जानिए क्या रही वजह

नई दिल्लीमनरेगा (MGNREGA) के तहत काम के मांग लगातार कम होती जा रही है। सितंबर में करीब 2 करोड़ परिवारों ने मनरेगा के तहत काम के लिए आवेदन किया जबकि अगस्त में यह संख्या 2.02 करोड़ थी। लगातार चौथे महीने मनरेगा की तहत काम की मांग में कमी आई है। जुलाई से इसमें भारी कमी आई है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि लॉकडाउन के दौरान जो प्रवासी मजदूर अपने घर लौट गए थे, उनमें से कई वापस शहर आ गए हैं। सरकार ने 20 अप्रैल को लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों में आंशिक छूट दी थी जिसके बाद मनरेगा के तहत काम की मांग में पिछले सालों की तुलना में कई गुना तेजी आई थी। अप्रैल के अंतिम 10 दिनों में 1.30 करोड़ परिवारों ने मनरेगा के तहत काम के लिए आवेदन किया था। मई में यह संख्या 3.46 करोड़ और जून में 4.06 करोड़ पहुंच गई थी। क्यों आई काम की मांग में कमीलेकिन जून के बाद इसमें कमी आनी शुरू हुई। जुलाई से सितंबर तक की अवधि में इसमें लगातार कमी आई। ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुताबिक सामान्य मॉनसून, कृषि गतिविधियों में तेजी और प्रवासी मजदूरों के शहरों की ओर लौटने से मनरेगा के तहत काम की मांग में कमी आई है। मॉनसून के दौरान इसमें कमी आती है जबकि गर्मियों के दौरान और सूखे पड़ने की स्थिति में इसमें तेजी आती है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3dByMLn
Previous Post
Next Post
Related Posts