महिन्द्रा की थार को पहले चार दिन में मिली 9,000 बुकिंग

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने मंगलवार को कहा कि उसकी पूरी तरह से नई एसयूवी थार को इसकी बुकिंग शुरू होने के चार दिन के भीतर ही 9,000 बुकिंग मिल गई हैं। कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा कि पहले चरण में देश के 18 शहरों में ही उसकी बुकिंग शुरू हुई है। इन शहरों में एसयूवी की टेस्ट ड्राइविंग और डेमो प्रदर्शन की भी सुविधा उपलब्ध है। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के आटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजे नाकरा ने कहा, ‘‘एसयूवी के लिये टेस्ट ड्राइव सुविधा केवल 18 शहरों में ही उपलब्ध होने के बावजूद हमें नई थार के लिये इसको पेश करने के बाद से अब तक 9,000 की बुकिंग प्राप्त हो गई है। यह इस वर्ग के वाहन के मामले में अप्रत्याशित है।’’ महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अपनी नई थार को पिछले शुक्रवार को पेश किया था। इसका दाम 9.8 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) रखा गया है। कंपनी ने नई थार को दो मॉडल एएक्स और एलएक्स में उतारा है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के पावरट्रेन के विकल्प उपलब्ध हैं। एसयूवी का डिजाइन और इंजीनियरिंग पूरी तरह से भारत में ही की गई है। इसे कंपनी के नासिक संयंत्र में तैयार किया जायेगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2GlZw6N
Previous Post
Next Post
Related Posts