बीएमडब्ल्यू भारत में नए लक्जरी खंड में प्रवेश करेगी, ग्रैन कूप को पेश किया, कीमत 39.3 लाख से शुरू

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) जर्मनी की ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू भारत में लक्जरी कार बाजार के नए खंड में प्रवेश करने की तैयार कर रही है, और कंपनी का मानना है कि कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन से उबरकर देश में जल्द मांग भी बढ़ेगी। कंपनी ने गुरुवार को भारत में अपनी बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज के ग्रैन कूप मॉडल की पेशकश भी की। इसके डीजल इंजन संस्करण की कीमत 39.3 लाख रुपये और 41.4 लाख रुपये है। इस पेट्रोल संस्करण बाद में पेश किया जाएगा। ग्रैन कूप मॉडल को कंपनी के चेन्नई स्थिति संयंत्र में तैयार किया गया है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने कहा कि भारतीय बाजार में वृद्धि के लिए हमारी रणनीति अभी भी मजबूत है और कंपनी भारत के भविष्य को लेकर आशान्वित है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3lKuB2X
Related Posts