मोनालिसा के फैन्स के बीच उनका और खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी वीडियो सॉन्ग '26 के कमर 32 के सीना' का वीडियो यूट्यब पर वायरल हो रहा है। इस गाने को इंदु सोनाली ने गाया है। यह गाना 'नागिन' के एल्बम से है। बता दें मोनालिसा का भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में डंका बजता है। भोजपुरी के साथ-साथ मोनालिसा ने टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है। 'बिग बॉस' के बाद 'डायन' के रूप में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3jE8L0o