कराची पाकिस्तान के कराची में बस में आग लग जाने की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। एक अधिकारी ने बताया कि बस हैदराबाद से कराची की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बस में आग लग गई। हादसे में बस में सवार 13 लोगों की जान चली गई। आईजी मोटरवे पुलिस डॉ. आफताब पठान ने बताया कि बस में कुल 22 लोग सवार थे। आग लगने के बाद बस पलट गई। इस वजह से सभी यात्री बस में फंस गए। झुल जाने की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग अपनी जान बचाने में सफल रहे लेकिन उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बस के मलबे से शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। आफताब ने बताया कि बस हैदराबाद से 60 किमी दूर पहुंची थी, इसी दौरान उसके साथ हादसा हो गया। वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर ऐंबुलेंस और फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचा। गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल न्यू कराची इलाके में एक चलती वैन में आग लग गई थी, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें चार बच्चे शामिल थे। हादसे में 5 लोग घायल हो गए थे।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/344v0WC