
मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 270 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 269.92 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,463.84 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.05 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,351.05 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फिनसर्व, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो, टाइटन, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/35zNn8v