कोरोना में संकट: इस बैंक के ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे पैसे

मुंबईबैंकिंग रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक (People's Cooperative Bank) की खस्ता वित्तीय हालत को देखते हुए उस पर 6 महीने के लिये नये कर्ज देने और जमा स्वीकार करने से रोक दिया है। इसी के साथ बैंक के जमाकर्ता अपना पैसा भी नहीं निकाल पाएंगे। यह प्रतिबंध कल, 11 जून 2020, से ही प्रभावी हो गया है। नया लोन नहीं रिजर्व बैंक ने अपने आदेश में कहा है कि अब कोई भी नया लोन ग्रांट नहीं कर पाएगा। साथ ही वह पुराने लोन को भी रिन्यू नहीं कर पाएगा। साथ ही इस बीच कोई भी नया निवेश का फैसला भी नहीं ले पाएगा। यह भी पढ़ें: खाताधारक नहीं निकाल पाएंगे अपने पैसे ने कहा हे कि पीपुल्स को-ऑपरेटिव (People's Cooperative Bank) के किसी जमाकर्ता को राशि की निकासी की सुविधा फिलहाल नहीं मिलेगी। इससे उन जमाकर्ताओं को कोरोना संकट में बड़ी दिक्कत होगी, जिन्होंने इसमें अपना पैसा जमा किया है। जमा भी स्वीकार नहीं करेगा बैंक इस बैंक पर प्रतिबंधों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता। रिजर्व बैंक ने कहा है कि पीपुल्स को-ओपरेटिव बैंक अब कोई नया जमा भी स्वीकार नहीं कर पाएगा। साथ ही यह सहकारी बैंक अपनी कोई संपत्ति को बेच या हस्तांतरित भी नहीं कर सकेगा मई में भी लाइसेंस रद्द हुआ है एक कोओपरेटिव बैंक का आपको बता दें कि बीते मई में RBI ने महाराष्ट्र के सीकेपी को-ओपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया था। महाराष्ट्र के इस को-ओपरेटिव बैंक पर वित्तीय अस्थितरता के चलते आरबीआई ने यह फैसला लिया था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/37lpT5A
Previous Post
Next Post
Related Posts