मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों की एक जानी मानी ऐक्ट्रेस हैं,जिनके गाने और फिल्में यूट्यूब पर खूब चलते हैं। इसी कड़ी में उनका भोजपुरी गाना (Monalisa Hot and sexy Bhojpuri Song) 'देहिया में आगिया लगावाता ए पानी' (Dehiyan Mein Agiya Lagawata E Paniya) का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। गाने को सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच काफी पसंद किया गया है। इस गाने के वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) बारिश में बड़ा ही हॉट डांस करती हुई नजर आ रही हैं। यहां देखिए मोनालिसा का यह भोजपुरी गाना 'देहिया में आगिया लगावाता ए पानी' का वीडियो।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2XtDRzi