इस्लामाबाद पाकिस्तान की एक अदालत ने जुआ के खेलने के आरोप में अरेस्ट किए गए गधे को जमानत दे दी है। आरोपी गधे को चार दिन तक पुलिस हिरासत में रखने के बाद अब कोर्ट के निर्देश पर बुधवार को रिहा कर दिया गया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान इलाके में शनिवार को पुलिस ने इस गधे को अरेस्ट किया था। पुलिस के इस कदम की जमकर जग हंसाई हुई थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी 8 लोगों को एक दिन बाद ही जमानत दे दी गई थी लेकिन गधे को 4 दिन बाद कोर्ट के हस्तक्षेप पर छोड़ा गया। इन लोगों ने सट्टा लगाया था कि गधा 40 सेकंड में 600 मीटर दौड़ सकता है या नहीं। गधे की गिरफ्तारी की खबर दुनियाभर में सुर्खियां बनी। बड़ी संख्या में मीडिया के लोग वहां पहुंचने लगे और पुलिसकर्मियों से बात की। मालिक गुलाम मुस्तफा को गधा सौंपने का निर्देश इस बीच पुलिसकर्मियों ने दावा किया है कि उन्होंने केवल 4 दिनों तक गधे को बाड़े में बंद किया था। कोर्ट ने गधे के मालिक गुलाम मुस्तफा को गधा सौंपने का निर्देश पुलिस को दिया था। साथ ही शर्त लगाई थी कि जब तक मामले का निपटारा नहीं हो जाता है, तब तक गधे को सुरक्षित रखा जाए। पाकिस्तान में अक्सर लोग जुआ खेलते रहते हैं लेकिन गधे को हिरासत में लेने की वजह से यह मामला सुर्खियों में आ गया। रहीम यार खान इलाके के एसएचओ बताया कि अन्य संदिग्धों के साथ गधे का भी नाम एफआईआर में दर्ज था। इसी वजह से आरोपी गधे को पुलिस स्टेशन के बाहर बांधा गया था। पुलिस ने संदिग्ध जुआरियों से एक लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि ये जुआरी गधों के दौड़ में पैसे लगा रहे थे। पुलिस का यह कदम इलाके में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बन हुआ है।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/3hpMJOg