निरहुआ और मोनालिसा का दोनों ही भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं। इनके गाने और फिल्में यूट्यूब पर खासे पसंद किए जाते हैं। ऐसे में इन दिनों निरहुआ और मोनालिसा का एक भोजपुरी गाना 'धूम पचक धूम' का वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और इंदु सोनाली ने गाया है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत राजेश रजनिश ने दिया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3739bb3