
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान को लॉन्च किया। कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटे हैं। ऐसे में उनको रोजगार देने के मकसद से इस अभियान को शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सरकार 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस अभियान के तहत देश के छह राज्यों के 116 जिलों में 25 हजार से ज्यादा स्किल्ड प्रवासी मजदूरों को 125 दिन काम मिलेगा। इस दौरान वे 25 अलग-अलग तरह के काम करेंगे। सरकार इस अभियान की मदद से रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग जिलों में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों से बात की। उन सभी का कहना था कि वे अब वापस नहीं जाना चाहते हैं। अभियान को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने लद्दाख की घटना का जिक्र किया और कहा कि जिस बहादुरी से बिहार रेजिमेंट ने मुकाबला किया और चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया, उस पर सभी बिहारी को गर्व होगा। मैं उन सभी सैनिकों को सच्चे मन से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/37JpWZn