मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों की एक जानी मानी ऐक्ट्रेस हैं। इनके गानों को लोगों सुनना और देखना काफी पसंद करते हैं। मोनालिसा का भोजपुरी गाना 'मेरी ये जवानी' का वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। गाने को खूशबू जैन गाया है जबकि गाने को विभाकर पांडे ने लिखा है। गाने म्यूजिक छोटा बाबा ने दिया है। गाने को डायरेक्ट अजय श्रीवास्व ने दिया है। मोनालिसा इस गाने में शानदार डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो यूट्यूब पर छा गया है। यहां देखिए उनका यह हॉट भोजपुरी गाना।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2Y15yhP