पवन सिंह और सुभी शर्मा का रोमांस भरा वीडियो यूट्यूब पर गदर मचा रहा है। वीडियो में पवन सिंह और सुभी शर्मा की दिलकश केमिस्ट्री इंटरनेट पर धूम मचा रही है। गाने के वीडियो को यूट्यूब पर दर्शक देख काफी एंटरटेन हो रहे हैं। हालांकि पवन सिंह का यह वीडियो काफी पुराना है,जो इन दिनों यूट्यूब पर छा गया है। यहां देखिए दोनों का यह रोमांस से भरा वीडियो,जो दर्शकों की धड़कने तेज कर रहा है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/305tKSK