देश में लॉकडाउन के चलते कई मजदूरों को अपने घरों से दूर रहना पड़ रहा है। ऐसे में उनके दर्द को बयां करता एक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर जारी किया गया है। इस गाने के बोल हैं 'रोवतारी कनिया हो'। गाने को प्रमोद प्रेमी यादव जैसे फेमस सिंगर ने गाया है। गाने के बोल और संगीत कृष्णा बेदर्दी ने दिए है। इस गाने का वीडियो राजेश गुप्ता द्वारा डायरेक्ट किया गया है। यहां देखिए यह गाना।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2z4rvUG