खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का भोजपुरी गाना 'बीपी बढ़ल बा' (BP Badhal Ba) का वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर सॉन्गस में से एक है। गाने का वीडियो काजल राघवानी और खेसारी लाल के फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी फिल्म 'बलम जी आई लव यू' के इस गाने को खेसारी लाल और हनी बी ने गाया है जबकि इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है। यहां देखिए यह भोजपुरी गाना 'बीपी बढ़ल बा' (BP Badhal Ba) का वीडियो।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2A7gNNM