शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई 700 अंक की छलांग, निफ्टी 10 हजार के पार

मुंबई, 16 जून (भाषा) वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने पर घरेलू बाजारों में भी मंगलवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 700 अंक उछल गया। कारोबार के शुरुआती दौर में ही 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 725.86 अंक यानी 2.18 प्रतिशत बढ़कर 33,954.66 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह 34,022.01 की ऊंचाई को छू चुका था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 201.10 अंक यानी 2.05 प्रतिशत बढ़कर दस हजार के पार निकलकर 10,014.80 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल ज्यादातर शेयरों में बढ़त रही। टाटा स्टील पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे आगे रहा। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोटक बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में बढ़त रही। बंबई शेयर बाजार में कल यानी सोमवार को 552.09 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की गिरावट के बाद सेंसेक्स 33,228.80 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी इस दौरान 1.60 प्रतिशत घटकर 9,813.70 अंक पर बंद हुआ। शुद्ध रूप से सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 2,960.33 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। एक्सचेंज के अस्थाई आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। कारोबारियों के अनुसार अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉकडाउन से प्रभावित मुख्य कारोबारों को समर्थन देने के लिये एक बड़ा कार्यक्रम शुरू किया है, इससे वैश्विक बाजारों को समर्थन मिला। फेडरल रिजर्व ने मेन स्ट्रीट लेंडिंग कार्यक्रम के तहत 750 अरब डालर के कार्पोरेट बॉंड खरीदने की योजना बनाई है। इसके बाद वॉल स्ट्रीट स्टॉक एक्सचेंज कल के कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। वहीं शंघाई, हांग कांग, टोक्यो और सिओल के बाजार आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत तक ऊंचे रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.53 प्रतिशत घटकर 39.51 डालर प्रति बैरल रहा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2UOw5hx
Previous Post
Next Post
Related Posts