कोचिन शिपयार्ड का चौथी तिमाही का मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़कर 138 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोचिन शिपयार्ड का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही(जनवरी-मार्च) में 44 प्रतिशत बढ़कर 137.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 95.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 861.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 851.26 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत खर्च घटकर 677.77 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 692.11 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का एकीकृत मुनाफा 632 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 477 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि उसने हुगली कोचिन शिपयार्ड लि. (एचसीएसएल) में 26 प्रतिशत अतिरिक्त इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। इससे पहले एचसीएसएल में उसकी हिस्सेदारी 74 प्रतिशत थी। अब एचसीएसएल उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन गई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3hPV1yS
Previous Post
Next Post
Related Posts