नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने ग्राहकों के लिये मास्क, दस्ताने, चेहरे को ढकने के उपकरण (फेस शील्ड) समेत अन्य उत्पाद बनाये हैं। कंपनी के ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ से जुड़े ये उत्पाद कार एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिये है। इसकी कीमत 10 रुपये से लेकर 650 रुपये तक है। उत्पादों में फेस मास्क, जूते को ढकने के लिये कवर, दस्ताने और ‘फेस शील्ड’ शामिल हैं। ग्राहक समीप के मारुति के शो रूम जाकर या वेबसाइट पर ऑनलाइन इन नये उत्पादों की जानकारी ले सकते हैं। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के बीच भरोसा मजबूत करने के लिये वह अपने ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ श्रेणी में और उत्पाद लाएगी।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2XWnQAR