Lockdown में एग्री की बल्ले-बल्ले, जानें कैसे कोरोना से बचा ये सेक्टर

नई दिल्ली कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। हर सेक्टर को नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन एग्रिकल्चर सेक्टर की इस दौरान बल्ले-बल्ले हुई है। क्रिसिल ने एनालिसिस से बताया है कि 2020-21 ये एग्रिकल्चर सेक्टर करीब 2.5 फीसदी से बढ़ सकता है। इसकी वजह यही है कि एग्रिकल्चर सेक्टर पर कोरोना वायरस का असर बहुत कम हुआ है। पॉल्ट्री फार्म, अंडे और मछली पालन पर अफवाहों के चलते इसका थोड़ा असर जरूर पड़ा, लेकिन अब सब ठीक हो चुका है। आइए जानते हैं कोरोना वायरस की महामारी से एग्रिकल्चर सेक्टर पर कितना असर पड़ा और कैसे यह सेक्टर सुरक्षित रहा। कई चीजों के उत्पादन से मिला फायदा कृषि के क्षेत्र में सबसे अधिक हिस्सेदारी अनाज की है, जिसकी वजह से भले ही कोरोना वायरस का थोड़ा असर पॉल्ट्री फार्म और अंडे यानी लाइव स्टॉक और मछली पालन पर पड़ा है, लेकिन एग्रिकल्चर सेक्टर पर कुछ खास असर नहीं हुआ। वजह यही है कि इस सेक्टर में कई तरह के प्रोडक्ट का उत्पादन होता है। इस बार अनाजों ने सेक्टर को सहारा दे दिया। इसी तरह जब अनाजों के दाम सही नहीं मिले, तो पॉल्ट्री फार्म, अंडे और मछली पालन ने नुकसान की भरपाई कर दी। बता दें कि 59.2 फीसदी फसल, 22.2 फीसदी लाइव स्टॉक और बाकी का हिस्सा फॉरेस्ट्री और मछली पालन से आता है। यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में बढ़ी महंगाई पिछले साल नवंबर में पहली बार फूड इंफ्लेशन डबल डिजिट में पहुंच गया। मार्च में ये फूड इंफ्लेशन 8.8 फीसदी पर पहुंच गया और फिर अप्रैल में दोबारा से 10.5 फीसदी पर जा पहुंचा। सब्जियों की मंहगाई दर 23.6 फीसदी तक पहुंच गई, जबकि दालों की महंगाई 22.8 फीसदी हो गई। लाइव स्टॉक सेक्टर में भी फायदा भले ही लाइव स्टॉक सेक्टर में शुरू में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन अब वापस वह रिकवर हो रही है। इस सेक्टर में सबसे अधिक हिस्सेदारी दूध की करीब 66.2 फीसदी है और दूसरे नंबर पर 22 फीसदी के साथ मीट आता है। अगर सिर्फ दूध की ही बात करें तो इसकी मांग घटने से बचा दूध खराब नहीं हुआ, बल्कि उसका पाउडर बनाकर उसे स्टोर कर लिया गया। यह भी पढ़ें- सब्जी-फल की मांग कम, लेकिन अनाज खूब बिका अप्रैल के दौरान लोगों ने अधिक दिनों तक चलने वाली खाने की चीजें लेने शुरू कर दिया। बहुत से लोगों ने पहले से ही ये चीजें खरीदनी शुरू कर दी थीं। लोग इन्हें स्टॉक कर के रख रहे थे। उस दौरान अनाज खूब बिका और सब्जी-फल की मांग में गिरावट देखी गई।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3cZENj6
Previous Post
Next Post
Related Posts