अक्षरा सिंह के जबरदस्त डांस मूव्स ने उड़ाए दर्शकों के होश,छा गया 'करा ना मरद वाला रोल' गाना

भोजपुरी सिनेमा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। भोजपुरी के गाने और फिल्में पूरे देश भर में आज लोग बड़े ही चाव के साथ देखते हैं। इस वजह से अब भोजपुरी ऐक्टर और ऐक्ट्रेसेस भी लोगों के बीच पहले से ज्यादा पॉप्युलर हो चुके हैं। ऐसे भोजपुरी इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) का भोजपुरी गाना 'करा ना मरद वाला रोल' का वीडियो सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच इन दिनों खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। गाने में भोजपुरी फिल्मों की हिट जोड़ी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। यहां देखिए यह अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) का भोजपुरी गाना 'करा ना मरद वाला रोल' का वीडियो ।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/305z8Fs
Previous Post
Next Post
Related Posts