नई दिल्ली कोरोना वायरस महामारी का असर रिटेल सेक्टर्स पर दिखना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में दिल्ली के दो प्रमुख मार्केट तथा में कई दिग्गज रिटेल स्टोर्स बंद हो सकते हैं। मकान मालिकों व दुकानदारों के बीच विवाद से यह नौबत आई है। देश के दो सबसे महंगे रिटेल लोकेशंस के 20 से अधिक रिटेलर्स अपने मकान मालिक से बातचीत कर रहे हैं और अगर यह नाकाम होता है तो इनके शटर गिर सकते हैं। रेस्टॉरेंट ऐंड ट्रेडर्स असोसिएशंस ने कहा है कि फुल सर्किल और कैफे टर्टल सहित 8-10 स्टोर्स खान मार्केट में बंद हो चुके हैं और आने वाले दिनों में और दुकानें बंद हो सकती हैं। न्यू दिल्ली ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट अतुल भार्गव ने बताया कि कनॉट प्लेस में लगभग 80% रिटेल स्टोर्स खुल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन दुकानों का किराया और मेंटनेंस बहुत अधिक है, ऐसी स्थिति में बिक्री नहीं होने की वजह से इनमें से कई दुकानें बंद हो सकती हैं। नैशनल रेस्टॉरेंट असोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के ट्रेजरर मनप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने कनॉट प्लेस स्थित अपना रेस्टॉरेंट जेन नहीं खोला है, क्योंकि उसका मेंटनेंस काफी अधिक है। इस विवाद पर किरायेदार और मकान मालिक का अलग-अलग रुख है। फुल सर्किल और कैफे टर्टल की मालकिन प्रियंका मल्होत्रा ने कहा, 'लॉकडाउन से पहले फुल सर्किल के एक निदेशक ने रिटेल स्पेस के मालिक से मुलाकात की थी।' उन्होंने कहा कि हमने उन्हें लॉकडाउन की अवधि का किराया माफ करने के लिए कहा, लेकिन हमें उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2YjouZf