यह रेलवे स्टेशन बनेगा कोविड-19 अस्पताल

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों (Covid-19 infected patients) की बढ़ती संख्या को देखते हए अब आनंद विहार रेलवे टर्मिनल (Anand vihar railway terminal) पर रेलगाड़ियां नहीं चलेंगी बल्कि वहां ऐसे मरीजों का इलाज होगा। सरकार ने तय किया है कि आनंद विहार टर्मिनल के प्लेटफार्मों पर कल से ट्रेनें (Regular or special trains) नहीं चला कर वहां रेल डिब्बों में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) वाली रेलगाड़ियां प्लेस की जाएंगी। कल से हो जाएगें आइसोलेशन वार्ड प्लेस उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी सामान्य ट्रेनों का परिचालन भले ही बंद है, लेकिन 100 जोड़ी विशेष ट्रेनें चल रही हैं। इनमें से 5 जोड़ी ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से चलायी जा रही हैं। ये ट्रेन आज भी आनंद विहार से ही छूटेंगी। उसके बाद कल, यानी 16 जून से इन ट्रेनों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया जा रहा है। उसके बाद आनंद विहार में आइशोलेशन वार्ड वाली गाड़ियां शिफ्ट की जाएंगी। उनका कहना है कि आइशोलेशन वार्ड का उपयोग दिल्ली सरकार को करना है। इसलिए वह ही तय करेगी कि उनमें कब से मरीजों को भर्ती किया जाएगा। दिल्ली में 500 कोच प्लेस किये जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में तय हुआ था कि दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आइसोलेशन वार्ड में बदले गए कुल 500 कोचों को प्लेस किया जाएगा। इनमें से कुछ कोचों को शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर प्लस किया जा चुका है। अब बारी आनंद विहार टर्मिनल की है। इसके अलावा दिल्ली के कुछ अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी कुछ कोच प्लेस किये जाएंगे, लेकिन अभी तक इन बारे में अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। यह भी पढ़ें: आनंद विहार में करीब 150 कोच प्लेस किये जाएंगे उत्तर रेलवे के एक अन्य अधिकारी का कहना है कि आनंद विहार के हर प्लेटफार्म पर 20 से 25 कोचों को आराम से प्लेस किया जा सकता है। इनमें से अधिकतर कोच आइसोलेशन वार्ड में बदले गए कोच होंगे जबकि कुछ कोच डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के आराम के लिए बनाये गए कोच होंगे। कुछ कोच में स्टोर होगा जबकि कुछ में मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने की व्यवस्था होगी। एयरपोर्ट की तरह विकसित किया गया है इस स्टेशन को आनंद विहार टर्मिनल को यात्री सुविधाओं के लिहाज से एयरपोर्ट की तरह विकसित किया गया है। इस स्टेशन की परिकल्पना रेल मंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने वर्ष 2003 में की थी। इसका औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी, और दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 19 दिसम्बर, 2009 को किया था। उस समय स्टेशन में महज 3 प्लेटफार्म ही बनाये गए थे। अभी इन प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ कर 7 हो गई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30FsmXm
Previous Post
Next Post
Related Posts