देखें,पाकिस्तान में LIVE न्यूज शो के दौरान पत्रकार को पीटने लगा सत्ताधारी पार्टी का नेता

इस्लामाबाद पाकिस्तान में एक न्यूज चैनल का स्टूडियो तब अखाड़े में तब्दील हो गया, जब सत्ताधारी पार्टी PTI के एक नेता ने पैनल में शामिल एक वरिष्ठ पत्रकार को पीट दिया। यह सब कुछ लाइव न्यूज शो के दौरान हुआ। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'के 21 न्यूज' पर 'न्यूज लाइन विद आफताब मुघेरी' शो चल रहा था। पैनल में सत्ताधारी PTI के और के प्रमुख भी शामिल थे। दोनों के बीच गर्मागर्म बहस होने चली और देखते ही देखते बहस का यह कार्यक्रम नेता और पत्रकार के बीच मल्लयुद्ध में तब्दील हो गया। पीटीआई नेता अपनी सीट सीट से उठे और पत्रकार को धक्का देकर उन्हें फर्श पर गिरा दिया। इसके बाद नेता ने पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया। दोनों को शो में मौजूद दूसरे मेहमानों और क्रू ने अलग किया। इस घटना के बाद पीटीआई की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने डिबेट शो में मल्लयुद्ध के विडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए के 'नया पाकिस्तान' दावे पर पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, 'क्या यही नया पाकिस्तान है? पीटीआई के मसरूर अली सियाल ने कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष इम्तियाज खान पर लाइव न्यूज शो के दौरान हमला कर दिया।'


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/2X18CYD
Related Posts