एक जुलाई से कई नियम बदले, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली बैंकों से जुड़े कई बदलाव आज से लागू होने जा रहे हैं। कुछ बदलाव ग्राहकों को राहत देने वाले हैं तो कुछ से जेबें ढीली हो सकती हैं। एक तरफ और चार्ज खत्म होने से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा तो दूसरी तरफ SBI से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को रीपो रेट कम होने का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा, बेसिक अकाउंट होल्डर्स को पहले से अधिक सुविधाएं मिलेंगी। अगर झटके की बात करें तो पेटीएम से ट्रांजैक्शंस महंगा होने जा रहा है और बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर भी कैंची चल सकती है। इसके अलावा, कारों की कीमतें भी आज से बढ़ने जा रही हैं। हां, आपकी रसोई का बिल थोड़ा घट सकता है, क्योंकि एलपीजी गैस की कीमतें आज से कम हो गई हैं। तो आइए, इन सभी बदलावों से आपको सिलसिलेवार ढंग से रूबरू कराते हैं... NEFT और RTGS पर चार्ज खत्म आरबीआई ने आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिये पैसा ट्रांसफर करने पर लगने वाले चार्ज को 1 जुलाई से खत्म करने की घोषणा की है। देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक NEFT के जरिए पैसे ट्रांसफर के लिए एक रुपये से 5 रुपये का शुल्क लेता है, वहीं RTGS के राशि स्थानांतरित करने के लिए वह 5 से 50 रुपये का शुल्क लेता है। SBI का होम लोन रीपो रेट से जुड़ेगा SBI 1 जुलाई से अपने होम लोन की ब्याज दरों को रीपो रेट से जोड़ देगा। स्पष्ट है कि अगर हर द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रीपो रेट में बदलाव हुआ तो SBI के होम लोन की ब्याज दरें भी उसी के मुताबिक घटेंगी या बढ़ेंगी। बेसिक अकाउंट होल्डर्स को भी चेक की सुविधा बैंकों में बेसिक अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को भी चेक बुक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बैंक इन सुविधाओं के लिए खाताधारकों को कोई न्यूनतम राशि रखने के लिए नहीं कह सकते। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 100.50 रुपये हुआ सस्ता बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलिंडर घट गया है। एक जुलाई से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलिंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा। सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलिंडर के लिए भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे। सब्सिडीयुक्त सिलिंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा। बचत योजनाओं के इंट्रेस्ट पर चलेगी कैंची अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या योजना या फिर नेशनल सेविंग स्‍कीम (NSC) के तहत निवेश करते हैं तो आपको 1 जुलाई से बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्‍याज दर में कटौती करने की तैयारी में है। सरकार जल्‍द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। यह कटौती जुलाई-सितंबर की अवधि के लिए 0.30 फीसदी तक की हो सकती है। महंगा हो जाएगा पेटीएम से ट्रांजैक्शन पहली जुलाई से पेटीएम यूज करना कुछ महंगा हो जाएगा। एक सूत्र ने बताया कि क्रेडिट कार्ड्स के जरिए पेमेंट्स पर 1 प्रतिशत, डेबिड कार्ड्स के लिए 0.9 प्रतिशत और नेट बैंकिंग और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिये ट्रांजैक्शंस पर 12 से 15 रुपये तक का चार्ज होगा। कार खरीदना होगा महंगा ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) ने अपने पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की कीमत में 36,000 रुपये तक का इजाफा करने का फैसला किया है। कंपनी के इस फैसले के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी500 जैसी कार महंगी हो जाएंगी। इसी तरह, मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की कीमत में 12,690 रुपये तक की वृद्धि की है। रेलवे की नई समय सारणी लागू रेलवे एक जुलाई से वह अपनी नई समय सारणी लागू करने जा रहा है। उत्तर रेलवे ने 267 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2YoB48q
Previous Post
Next Post
Related Posts