कोरोड़ों बार देखा गया पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना 'मीठा मीठा बथे कमरिया हो'

पवन सिंह (Pawan Singh) का नया भोजपुरी गाना 'मीठा मीठा बथे कमरिया हो' (Mitha Mitha Bathe Kamariya Ho) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है। गाने का वीडियो दर्शकों के बीच में खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में पवन सिंह के साथ ऐक्ट्रेस एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimpal Singh) भी नजर आ रही हैं। गाने को यूट्यूब पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। गाने को अब तक 56 मिलियन यानी 5 करोड़ 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3h0fqQO
Previous Post
Next Post
Related Posts