चीन में विनिर्माण गतिविधियां जुलाई में सुधरीं, निर्यात भी बेहतर हुआ

बीजिंग, 31 जुलाई (एपी) चीन में निर्यात गतिविधियों में जुलाई में सुधार आया है। वहीं अमेरिका और यूरोपीय देशों की कमजोर मांग के बावजूद निर्यात की स्थिति भी सुधरी है। एक सर्वे में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। इन आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबरने लगी है। चीन के सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी मासिक खरीद प्रबंधक सूचकांक जुलाई में 100 अंक के पैमाने पर 51.1 पर पहुंच गया। जून में यह 50.9 पर था। 50 से ऊपर का आंकड़ा विनिर्माण गतिविधियों में वृद्धि का संकेत है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो तथा चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड परचेजिंग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नए निर्यात ऑर्डर 5.8 अंक बढ़कर 48.4 पर पहुंच गए हैं। फेडरेशन ने बयान में कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि चीन की अर्थव्यवस्था अब महामारी के प्रभाव से लगातार उबर रही है। उल्लेखनीय है कि जून तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। यह आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहा था। इससे पिछली तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था में 6.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी। एपी अजय अजयअजय


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30drY1t
Previous Post
Next Post
Related Posts