सेंसेक्स, निफ्टी में कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ

मुंबई, 27 जुलाई (भाषा) एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख को देखते हुये बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी सोमवार को कारोबार की शुरुआत हल्की- फुल्की बढ़त के साथ हुई। कारोबार के शुरुआती दौर में बीएसई का सेंसेक्स 54.76 अंक यानी 0.14 प्रतिशत ऊंचा रहकर 38,183.66 अंक और एनएसई का निफ्टी 9.40 अंक यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 11,203.55 अंक पर रहा। एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को ज्यादातर बढ़त में रहे। कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क माने जाने वाला ब्रेंट क्रूड का भाव 0.41 प्रतिशत नीचे रहकर 43.24 डालर प्रति बैरल पर रहा। अमरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से बाजार में कारोबारी धारणा नरम रही। इससे पिछले सप्ताह वैश्विक बाजारों में सुस्ती का माहौल रहा। बीएसई सेंसेक्स गत सप्ताहांत शुक्रवार को 11.57 अंक नीचे रहकर 38,128.90 अंक और एनएसई का निफ्टी सूचकांक 21.30 अंक घटकर 11,194.15 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1,108.76 अंक और निफ्टी में 292.45 अंक का उछाल दर्ज किया गया। बहरहाल, दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1.6 करोड़ के पार निकल गया है और मरने वालों की संख्या 6.5 लाख से अधिक हो गई है। वहीं भारत में मरने वालों का आंकड़ा 32,000 को पार कर गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 14 लाख से ऊपर निकल गई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3f0CHRi
Previous Post
Next Post
Related Posts