60 फीसदी बढ़ी चाय की कीमत, अभी कितने चढ़ेंगे दाम!

नई दिल्ली असम में बाढ़ का असर चाय पर भी पड़ने लगा है। राज्य में चाय की थोक कीमत में 60 फीसदी तेजी आई है। इसकी खुदरा कीमत भी 20 फीसदी बढ़ गई है। जानकारों का कहना है कि नवरात्रि तक में और बढ़ोतरी हो सकती है। मांग कम होने के कारण चाय की दुकानें और कैफे अभी दाम बढ़ाने से परहेज कर रहे हैं लेकिन देर-सबेर उन्हें ऐसा करना ही पड़ सकता है। गुजरात टी एसोसिएशन के प्रेजिडेंट दिनेश कारिया ने कहा कि असम में चाय बागान मार्च में बंद हो गए थे जब लॉकडाउन की घोषणा हुई थी। उन्होंने कहा, 'चाय की पत्तियां तोड़ने या कंसाइनमेंट ले जाने के लिए कोई था ही नहीं। टी स्टॉक की डिलीवरी अगर मार्च-जून के बीच तय समय पर न हो तो उसकी क्वालिटी खराब होने लगती है। लॉकडाउन की बंदिशों के कारण चाय बागानों में महिला कर्मचारी उपलब्ध नहीं थीं, जो मुख्य रूप से चाय की पत्तियां तोड़ती हैं। बाढ़ ने चाय उद्योग की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं।' कीमतों में 60-70 फीसदी इजाफापिछले 55 साल से चाय कारोबार से जुड़ी फैमिली के मनोज अनादकट ने कहा, 'चाय की नीलामी 15 मार्च के आसपास शुरू होती है। चाय बागान 15 दिसंबर तक तीन महीने के लिए बंद हो जाते हैं ताकि नई फसल तैयार हो सके। इस साल सिलिगुड़ी में गार्डन टी वेरायटी के दाम 159 रुपये से उछलकर 241 रुपये हो गए। चाय की कई और किस्मों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर चाय की कीमत 60 से 70 फीसदी बढ़ी है।' उन्होंने कहा कि चाय के क्वालिटी चेक करने के लिए भी इस बार वह व्यक्तिगत तौर पर नहीं जा सके और वहां से जो तस्वीरें भेजी गई थी, उनसे ही काम चलाना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस साल चाय के उत्पादन में 20 फीसदी कमी आई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3hIobzj
Previous Post
Next Post
Related Posts