अनिल अंबानी: रिलायंस के हेडक्वॉर्टर पर कब्जा करेगा यह बैंक, 2900 करोड़ का है लोन

नई दिल्ली एक जमाने में इन दोनों के सितारे बुलंद थे। फिलहाल दोनों के सितारे गर्दिश में हैं। इससे इतर, लोन डिफॉल्ट को लेकर ने के रिलायंस ग्रुप के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। बैंक ने सांताक्रूज स्थित रिलायंस के हेडक्वॉर्टर के लिए नोटिस ऑफ पजेशन भेजा है। बैंक ने हेडक्वॉर्टर के अलावा साउथ मुंबई स्थित रिलायंस के दो अन्य ऑफिस के लिए भी यह नोटिस जारी है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर है कर्ज यस बैंक ने कहा कि उसने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 2892 करोड़ का लोन दिया था। यह प्रक्रिया उसकी रिकवरी के सिलसिले में अपनाई गई है। बैंक ने रिलायंस के नागिन महल स्थित ऑफिस का दो फ्लोर अपने अधिकार में लिया है। बैंक को अधिकार है कि वह डिफॉल्टर के असेट को अपने अधिकार में ले और उसकी बिक्री कर कर्ज की भरपाई करे। कार्रवाई से पहले नोटिस जारी किया गया था यस बैंक अभी खुद संकट से जूझ रहा है। बैंक पर बैड लोन का बहुत बड़ा बोझ है जिसे हल्का किया जा रहा है। अनिल अंबानी ग्रुप पर कंपनी का करीब 12 हजार करोड़ का बकाया है। बैंक ने कहा कि उसने इस कार्रवाई से पहले रिलायंस ग्रुप को 60 दिनों का नोटिस जारी किया था, जिसकी मियाद 5 मई को समाप्त हुई। कंपनी रीपेमेंट करने में फेल रही जिसके बाद बैंक ने SARFAESI Act 2002 के तहत यह कार्रवाई की है। बिजनेस की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3fe5wtB
Previous Post
Next Post
Related Posts