ITC ने सनराइज मसाले को खरीदा, 2150 करोड़ में डील

नई दिल्ली मसाला बनाने वाली भारत की बड़ी कंपनी प्राइवेट को FMCG कंपनी ने खरीद लिया है। यह डील 2150 करोड़ रुपये में हुई है। बता दें कि SFPL की शुरुआत कोलकाता से हुई थी और पूर्वी भारत में इसका अच्छा-खासा कारोबार चल रहा था। बिहार, बंगाल, नॉर्थ-ईस्ट और ओडिशा जैसे राज्यों में सनराइज मसाला की खूब बिक्री होती है। 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी ने 27 जुलाई, 2020 को सनराइज की इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत हिस्सा हासिल कर लिया है। इस डील के साथ ही सनराइज मसाला के अलावा उसकी दो सब्सिडियरी कंपनी- सनराइज शीतग्रह प्राइवेट लिमिटेड और हॉबिट्स इंटरनैशनल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड भी ITC की सब्सिडियरी बन गई हैं। इससे पहले 24 मई को आईटीसी ने घोषणा की थी कि वह SFPL का अधिग्रहण करेगी। कोलकाता, आगरा, जयपुर और बीकानेर में हैं फैक्ट्रियां इस डील को लेकर आईटीसी की तरफ से कहा गया कि सनराइज के आशीर्वाद रेंज के मसालों की तेलंगाना और आंध्र में अच्ची डिमांड है। कंपनी हाई क्वॉलिटी मसालों की सबसे बड़ी उत्पादक और निर्यातक कंपनियों से एक है। सनराइज के कोलकाता, आगरा, जयपुर और बीकानेर में फैक्ट्रियां हैं। सनराइज फूड्स के अधिग्रहण से आईटीसी देश के बड़े हिस्से में अपनी मौजूदगी और बढ़ा पाएगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3hJt1wc
Previous Post
Next Post
Related Posts