नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मुथूट फाइनेंस के निदेशक मंडल की 18 जुलाई को बैठक होगी, जिसमें शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 18 जुलाई को बुलाई गई है। इसमें कंपनी के शेयरों के विभाजन पर विचार किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। शेयर विभाजन ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को कई शेयरों में बांटती है। इससे शेयरों की तरलता बढ़ती है। हालांकि, इससे बकाया शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन शेयरों का कुल मूल्य विभाजन से पहले के बराबर रहता है। इससे शेयर के कारोबार का मूल्य नीचे आ जाता है, जिससे अधिक निवेशक शेयरों की खरीद कर सकते हैं। इसके अलावा निदेशक मंडल कंपनी के ऋण अधिकार को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 75,000 करोड़ रुपये करने के लिए भी शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2D6ePyj