ऑफलाइन मोबाइल फोन बेचने वाले स्टोर्स का धंधा हुआ चौपट, सरकार से लगाई मदद की गुहार

गुलवीन औलख, नई दिल्ली मोबाइल फोन बेचने वाले ऑफलाइन रिटेलर्स ने सरकार को चिट्ठी लिखकर उनसे मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों से करार करके स्मार्टफोन को कम दाम पर बेचती हैं इससे उनका धंधा चौपट हो रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग बेरोजगार हो रहे है। हजारों ऑफलाइन स्टोर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स असोसिएशन ने कॉमर्स मिनिस्ट्री, कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया और डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री ऐंड इंटरनल ट्रेड को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया कि ऑनलाइन कीमतों और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को लॉन्च हुए फोन की तुरंत उपलब्धता से उनका धंधा चौपट हो रहा है। पिछले एक साल में 20 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन रिटेल आउटलेट्स बंद हो चुके हैं। FDI में बदलाव के बाद आने लगीं शिकायतें सरकार से प्रतिस्पर्धा का एक स्तर सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए असोसिएशन ने कहा कि सभी जगह एक प्रॉडक्ट, एक समय में और एक ही कीमत पर इस समय की मांग है। पत्र में कहा गया कि ऐसे रिटेलर्स गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) का भुगतान भी नहीं करते जिससे सरकार को भी रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है। पिछले साल सरकार ने ई-कॉमर्स सेग्मेंट के लिए फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट यानी एफडीआई में बदलाव किया था, इसके बाद से ही ऑनलाइन रिटेलर्स के खिलाफ शिकायतें आनी शुरू हो गईं। पत्र में कहा गया, '56 फीसदी से ज्यादा ई-कॉमर्स बिजनस मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं।' शुरू होने वाले हैं ई-कॉमर्स साइट्स के सेल AIMRA के अध्यक्ष ने हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स को सबसे पहले नए मॉडल्स मुहैया कराए जाते हैं और जब कई महीनों बाद सेल में खरीदने वालों की संख्या कम हो जाती है तो बचे हुए प्रॉडक्ट्स को ऑफलाइन रिटेलर्स को दे दिया जाता है, जिसे केवल वही कस्टमर्स खरीदते हैं जिनसे ऑनलाइन डील छीट गया होता है। बता दें ऑफलाइन रिटेलर्स का यह कॉमेन्ट उस समय आया है जब कई ई-कॉमर्स साइट्स के फेस्टिव सीजन सेल शुरू होने वाले हैं। ऐमजॉन की 'ग्रेट इंडियन फेस्टिव' और फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डेज' सेल 29 सितंबर से शुरू हो रही है जो 4 अक्टूबर तक चलेगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2o3IiBx
Previous Post
Next Post
Related Posts