कर्मशल फ्लाइट से वापस पाकिस्तान लौट रहे इमरान खान आज शाम पहुंचेंगे वतन

इस्लामाबाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उन्होंने वतन लौटने के लिए सऊदी एयरलाइंस की कमर्शल फ्लाइट से उड़ान भरी। पाकिस्तानी मीडिया समूह द डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार, इमरान का विमान आज सुबह सऊदी अरब के जेद्दा एयरपोर्ट पहुंच गया। पाकिस्तानी पीएम के आज शाम तक लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। इमरान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी फ्लाइट की तस्वीर शेयर की गई है। आज शाम इस्लामाबाद पहुंचेंगे पाक पीएम डॉन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू यॉर्क से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को उड़ान भरी थी। इसके बाद उनका विमान रविवार की सुबह जेद्दा एयरपोर्ट पर करीब पाकिस्तानी समयानुसार 8.40 मिनट पर लैंड हुआ। जेद्दा में संक्षिप्त ब्रेक के बाद पाक पीएम रवाना होंगे। उनके आज शाम तक इस्लामाबाद पहुंचने की उम्मीद है। पढ़ें: विमान में तकनीकी खामी के बाद न्यू यॉर्क से भरी उड़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र में भाषण के बाद स्वदेश लौट रहे थे पर विमान में तकनीकी खामी आने के कारण उन्हें वापस न्यू यॉर्क लौटना पड़ा। आपको बता दें कि इमरान सऊदी अरब द्वारा दिए गए प्लेन से अमेरिका गए थे। इसी प्लेन से प्रधानमंत्री और उनका प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद के लिए रवाना हुआ था। उनके वापस एयरपोर्ट आने की खबर मिलते ही पाक अधिकारियों को भी भागकर पहुंचना पड़ा। पाकिस्तानी अधिकारियों को दोबारा एयरपोर्ट पहुंचना पड़ा द न्यूज इंटरनैशनल की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान शुक्रवार शाम न्यू यॉर्क केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सऊदी अरब सरकार द्वारा दिए गए विशेष विमान से रवाना हुए। हालांकि विमान में कोई तकनीकी खामी पता चलने पर वह 2 घंटे में ही लौट आए। उन्हें रवाना कर चुकीं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को भी हवाईअड्डे पर दोबारा आना पड़ा।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/2nyhskM
Previous Post
Next Post
Related Posts