जानें, राकेश झुनझुनवाला ने ब्रिटिश इन्वेस्टर से क्यों कहा 'पाकिस्तान जाकर निवेश करो'

मुंबई देश के बड़े इन्वेस्टर शुक्रवार को ब्रिटेन के एक इन्वेस्टर द्वारा देश में बेरोजगारी को लेकर बार-बार सवाल करने पर झल्ला गए। उन्होंने ब्रिटेन के उस इन्वेस्टर को सलाह दी कि अगर उन्हें भारत में रोजगार की कमी को लेकर संदेह है तो उन्हें पाकिस्तान में जाकर निवेश करना चाहिए। झुनझुनवाला ने विश्व हिंदू आर्थिक मंच में यह टिप्पणी की। ब्रिटेन के इन्वेस्टर ने चर्चा के बीच भारत में रोजगार की कमी को लेकर सवाल किया। झुनझुनवाला ने इस पर कहा, 'यदि आप नहीं चाहते हैं (भारत में निवेश करना), तो आप पाकिस्तान जाएं।' इससे पहले झुनझुनवाला ने कहा कि बेरोजगारी का एकमात्र समाधान तेज आर्थिक वृद्धि है। ऐसे लोगों से इन्वेस्टमेंट नहीं चाहिए दोनों के बीच बहस की शुरुआत में झुनझुनवाला ने कहा कि यदि बेरोजगारी इतनी अधिक होती तो क्या देश की वित्तीय राजधानी में एक वाहन चालक खोजना मुश्किल नहीं होता। ब्रिटेन के इन्वेस्टर ने इसके उत्तर में कहा कि मुंबई के बाहर भी भारत है। पिछले दशक में उच्च वृद्धि दर के बाद भी बेरोजगारी थी। एक ऐसा समय भी आया जब झुनझुनवाला ने ब्रिटेन के इन्वेस्टर को चुप रहने को कह दिया। उन्होंने कहा कि एक इन्वेस्टर होने के नाते उन्हें ये सवाल स्तरीय नहीं लगते हैं। जब इन्वेस्टर ने कहा कि भारत को विदेशी धन की जरूरत है, तब झुनझुनवाला ने कहा कि हमें इस तरह के शंकालु लोगों से निवेश नहीं चाहिए।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2mm3CBT
Related Posts