मोनालिसा के टॉप के भोजपुरी गाने यूट्यूब पर लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में यूट्यूब पर उनके भोजपुरी गाने अक्सर छाए रहते हैं। मोनालिसा का ऐसा ही एक भोजपुरी गाना 'जिंदगी में कईला अजोरिया' (Jinagi Me Kaila Ajoriya) का वीडियो यूट्यूब पर सनसनी मचा रहा है। गाने को राकेश मिश्रा और अलका झा ने गाया है। गाने का वीडियो यूट्यूब पर फैंस के बीच खूब देखा जा रहा है। यहां देखिए यह भोजपुरी गाना।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3e8lSDr