खेसारी लाल यादव और शुभि शर्मा का भोजपुरी गाना 'जवानी जोड़ीदार खोजता' का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धमाल मचा र हाहै। गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और सुभी शर्मा के बीच शानदार केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। भोजपुरी फिल्म 'छपरा एक्सप्रेस' के इस गाने को खेसारी लाल खुशबू जैन और ममता रावत ने मिलकर गाया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2DCM6Bm