नई दिल्लीटेलीकॉम डिपार्टमेंट (Telecom department) ने आईटी और आईटीईएस इंडस्ट्री को इस साल दिसंबर तक घर से काम करने की छूट दे दी है। सरकार ने देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस इंडस्ट्री के कर्मचारियों को जुलाई तक घर से काम करने की अनुमति दी थी। लेकिन इसे अब दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए विभाग ने इस छूट को 31 दिसंबर, 2020 तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले पर इंडस्ट्री ने खुशी जताई है। देश की दिग्गज कंपनी विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने ट्वीट किया, सरकार के शानदार सपोर्ट के लिए धन्यवाद। पहले दिन से ही सरकार ने काम करने के नए तरीकों को सपोर्ट किया है। इससे दुनिया में हमारे स्टैंडिंग और रिस्पॉन्सिवनेस बढ़ाने में काफी मदद मिली है। क्या है आईटी इंडस्ट्री की मांगआईटी इंडस्ट्री की सरकार से मांग रही है कि उसके कर्मचारियों को स्थाई रूप से घर से काम करने की अनुमति दी जाए ताकि कंपनियां अपने रियल एस्टेट का अधिकतम इस्तेमाल कर सकें। साथ ही वे रिमोट वर्किंग और ऑफिस से काम करने का मिलाजुला मॉडल अपनाना चाहती हैं। नैसकॉम के अध्यक्ष देवयानी घोष ने ट्वीट किया, 'रविशंकर प्रसाद और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के सेक्रटरी को आईटी इंडस्ट्री का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। इससे बिजनस कम्युनिटी और कर्मचारियों की सेफ्टी सुनिश्चित होगी। साथ ही दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में हमारा टेलेंट पूल बढ़ेगा।' कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद से देश में आईटी इंडस्ट्री के 43 लाख कर्मचारियों में से 90 फीसदी मार्च से रिमोटली काम कर रहे हैं।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2WKLdNY