आत्मनिर्भर भारत पैकेज का क्या हो रहा है असर, निर्मला सीतारमण ने बताया

नई दिल्ली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंडस्ट्री को आश्वस्त किया कि सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए और कदम उठाने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। सीतारमण ने में कहा कि कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए सरकार द्वारा घोषित 20.97 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज (आत्मनिर्भर भारत पैकेज) का जमीनी स्तर पर एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) समेत विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार इंडस्ट्री के साथ मिलकर अर्थव्यवस्था में तीव्र और सतत सुधार सुनिश्चित करेगी। वित्त मंत्री ने कहा, ‘बिजली और ईंधन खपत, एक राज्य से दूसरे राज्य, और राज्यो के भीतर वस्तुओं की आवाजाही, पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) आंकड़े जैसे संकेतकों को देखने से इकनॉमी में सुधार दिख रहा है। ऐसा नहीं है कि हमने अपना काम कर दिया है और अब अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत हैं, इसलिए हम और कदम नहीं उठाएंगे। हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं। सरकार बेहतर परिणाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक है। भविष्य में और कदम उठाए जा सकते हैं जो उद्योग की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।’ अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेतउन्होंने कहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत हैं। रबी फसल अच्छी रही है और खरीफ उत्पादन भी बेहतर रहने की उम्मीद है। सीतारमण ने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि कृषि क्षेत्र स्पष्ट रूप से अर्थव्यवस्था में सुधार को गति दे रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियां जैसे ट्रैक्टरों या अन्य साजो सामान की बिक्री बढ़ी है। हम ऐसे चरण में हैं जहां अगर हम सब (सरकार, नियामक और वित्तीय क्षेत्र) मिलकर काम करेंगे, तो इकनॉमी में और तेजी से सुधार होगा।’ निजी कंपनियों को हर क्षेत्र में अनुमतिनिजी कंपनियों के लिए क्षेत्रों को खोले जाने के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए निजी कंपनियों को हर क्षेत्र में अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां तक कि घोषित रणनीतिक क्षेत्र में भी निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ चार सार्वजनिक उपक्रमों से ज्यादा नहीं होंगे। सुधारों के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान लंबित संरचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा हमने इस दौरान कुछ सरंचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाया जिसका दशकों से इंतजार था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2OYf5Cl
Previous Post
Next Post
Related Posts