
नई दिल्ली इंडिया लिमिटेड ने के साथ कोलोबोरेशन किया है। इससे कार खरीदने वालों को फाइनेंसिंग में आसानी रहेगी। इस टाई-अप के तहत ही इस मुश्किल के दौर में एक्सिस बैंक फ्लेक्सी ईएमआई का विकल्प देगा, ताकि ग्राहकों को कोई दिक्कत ना हो। एक्सिस बैंक की तरफ से हर कैटेगरी के ग्राहकों के लिए ऑटो लोन का ऑफर दिया जा रहा है, चाहे वह सैलरीड हो, सेल्फ एम्प्लॉयड और भले ही उसके पास आदमनी का कोई प्रूफ हो या ना हो। मारुति के ये हैं ऑफर कंपनी की तरफ से नौकरीपेशा लोगों के लिए 8 साल तक ऑनरोड कीमत की 100 फीसदी फंडिंग करने का ऑफर दिया जा रहा है। प्रति लाख पर ईएमआई 12500 रुपए से शुरू हो रही है। कंपनी एक बलून ईएमआई स्कीम भी दे रही है। लोन ईएमआई स्कीम भी दी जा रही है। शुरुआती 3 महीनों के लिए 899 रुपए से ईएमआई शुरू है। बता दें कि मारुति सुजुकी के ग्राहकों के लिए ये ऑफर 31 जुलाई 2020 तक वैध है। यह भी पढ़ें- अब लोग निजी गाड़ियों से चलना करते हैं पसंद ग्राहकों के लिए शुरू की गई इस सुविधा को और विस्तार से समझाते हुए मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा- कोरोना वायरस की वजह से लोगों के व्यवहार में कहीं-आने जाने को लेकर एक बदलाव आया है। लोग सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपनी निजी गाड़ी से कहीं आना-जाना पसंद करते हैं।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2VWHmNs