भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल अपनी गायकी और ऐक्टिंग के लिए मशहूर हैं। उनके गाने यूट्यूब पर गदर मचाते हैं यानी यूं कह लीजिए लोगों के बीच खेसारी के गानों की खूब डिमांड होती है। ऐसे में खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'घड़ी में बज गईल चार' का वीडियो सोशल मीडिया पर दर्शकों छाया हुआ है। गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है जबकि इसके बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। यहां देखें यह धमाकेदार भोजपुरी गाना।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/32OGVJ3
 
