युद्धवीर राणा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा इलाके में एक 200 साल पुराना गुरुद्वारा सिख समुदाय को सौंप दिया गया। प्रांतीय सरकार ने 73 साल बाद सिखों को उनका गुरुद्वारा सौंपा। सूत्रों का कहना है कि 1947 में बंटवारे के बाद इस गुरुद्वारे की इमारत को लड़कियों के स्कूल में तब्दील कर दिया गया था। इस स्कूल की छात्राओं को अब दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। पांच महीने पहले बलूचिस्तान की सरकार ने हिंदू समुदाय को 200 साल पुराना मंदिर सौंपा था। इसके बाद सिखों को उम्मीद जगी थी कि प्रदेश में बचे सिख गुरुद्वारों को उनके समुदाय को सौंपा जाएगा। पाकिस्तान कमिटी के अध्यक्ष सतवंत सिंह ने लाहौर से फोन पर हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कई प्रयासों के बाद समुदाय को वापस मिला है। फरवरी में बलूचिस्तान प्रशासन ने घोब में हिंदू समुदाय को मंदिर वापस किया था।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/30A7D5q