विस्तार को पहले एयरबस ए321नियो विमान की डिलिवरी मिली

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) विस्तार को एयरबस के हैम्बर्ग कारखाने से पहले ए321नियो विमान की आपूर्ति मिल गई है। तीन श्रेणियों के केबिन विन्यास वाले इस विमान में 188 सीटें हैं। विस्तार ने शुक्रवार को बयान में यह जानकारी दी। ए321नियो छोटे आकार का विमान है। इसका इस्तेमाल छोटी और मध्यम दूरी की सात घंटे तक की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए हो सकता है। विस्तार ने कहा कि इस विमान में 12 बिजनेस श्रेणी, 24 प्रीमियम इकनॉमी श्रेणी तथा 152 इकनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी। बिजनेस श्रेणी में सीटें 2-2 के विन्यास में और अन्य दोनों श्रेणियों में 3-3 के विन्यास में होंगी। इससे पहले फरवरी में एयरलाइन ने लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए अपने बेड़े में पहला बड़े आकार का बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान शामिल किया था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30Atl9q
Previous Post
Next Post
Related Posts