मुंबई देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच चुकी है जिससे इंश्योरेंस लाइफ कवर की मांग भी बढ़ी है। इसके मद्देनजर कई निजी बीमा कंपनियों ने टर्म प्रीमियम रेट करीब 30 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। इनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, बजाज एलायंज लाइफ और टाटा एआईए लाइफ शामिल हैं। हालांकि इंडस्ट्री के अधिकारियों ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि टर्म प्रीमियम रेट में बढ़ोतरी अप्रैल से जुलाई के दौरान कई चरणों में की गई। दरों में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह यह रही कि एक दिग्गज वैश्विक पुनर्बीमा कंपनी ने भारत में रिइंश्योरिंग टर्म लाइफ क्लेम्स से अपने हाथ खींच लिए। इसकी वजह यह थी कि भारत में दरें बहुत नीचे चली गई थीं। इन्हें दुनिया में सबसे कम माना जाता है। एक अधिकारी ने कहा कि भारत में टर्म रेट्स पर कोरोना का प्रभाव अभी तक नहीं पड़ा है। कई कंपनियों में बढ़ाया प्रीमियमफौरी तौर पर पिछले कुछ सालों में डेथ क्लेम्स में हुई बढ़ोतरी को इसकी वजह माना जा रहा है। अनुमान से ज्यादा दावों से कंपनियों का गणित गड़बड़ा गया है। यही वजह है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने सालाना टर्म प्रीमियम रेट मार्च में 14697 रुपये से बढ़ाकर जुलाई में 20208 रुपये कर दिया। यह 37 फीसदी बढ़त है। यह किसी भी बीमा कंपनी द्वारा की गई सबसे अधिक बढ़ोतरी है। यह दर धूम्रपान ने करने वाले 30 साल के व्यक्ति के लिए 1 करोड़ रुपये के कवर पर 80 साल के लिए है। इसी तरह बजाज एलायंज लाइफ ने भी 36 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह रेट मार्च में 8927 रुपये था जिसे जुलाई में 12138 रुपये कर दिया गया। टाटा एआईए लाइफ ने भी अपने टर्म प्रीमियम रेट में 32 फीसदी की बढ़ोतरी की है। मार्च में यह 10030 रुपये था जो मई में बढ़कर 13206 रुपये हो गया। एचडीएफसी लाइफ ने प्रीमियम 20 फीसदी बढ़ाकर 17563 रुपये कर दिया। बढ़ी हुई दर नए खरीदारों के लिए है और यह पुराने बीमाधारकों पर लागू नहीं होती है। इस बारे में कंपनियों ने उन्हें भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। इन कंपनियों ने नहीं बढ़ाए रेटहालांकि सभी बीमा कंपनियों ने अपने रेट नहीं बढाए हैं। पीएनबी मेटलाइफ, कैनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ और मैक्स लाइफ ने अपना प्रीमियम नहीं बढ़ाया है या उसमें मामूली बढ़ोतरी की है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने भी तक अपने टर्म रेट में बदलाव नहीं किया है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30zcIuL