जयपुर की कंपनी ने बनाया 2000 लोगों की वीडियो कॉल का ऐप, जूम-जियोमीट से भी है अच्छा !

नई दिल्ली जयपुर की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी डेटा इंजेनियस ग्लोबल ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग ऐप ‘वीडियोमीट’ (video call app Videomeet) बनाया है। कंपनी का दावा है कि इसके जरिये एक साथ 2,000 लोग ऑनलाइन बैठक कर सकते हैं। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय दत्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस ऐप के जरिये एक सत्र में लोगों के ऑलाइन भाग लेने को लेकर कोई सीमा नहीं है क्योंकि यह उपयोगकर्ता के पास ‘बैंडविड्थ’ और ‘होस्टिंग’ की उपलब्ध सुविधा पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया और हमने यह ऐप बनाया। इस ऐप के जरिये राजनीतिक रैली भी की जा सकती है। हालांकि बड़ी क्षमता में लोगों की भागीदारी को लेकर उच्च क्षमता के सर्वर जैसे आईटी संसाधन की जरूरत होगी।' यह भी पढ़ें- जूम और जियोमीट से बेहतर! अगर बात जूम ऐप () की करें तो उसके फ्री वर्जन में एक साथ 100 लोग तक जुड़ सकते हैं, जबकि पेड वर्जन में 1000 लोग तक जुड़ सकते हैं। वहीं जियोमीट () के फ्री वर्जन में 100 लोग तक जुड़ सकते हैं, जबकि पेड वर्जन की घोषणा अभी कंपनी ने नहीं की है। हालांकि, अगर सिर्फ लोगों की बात करें तो वीडियोमीट बेहतर है, क्योंकि इसमें 2000 लोग जुड़ सकते हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2Z5PZqX
Previous Post
Next Post
Related Posts