वैश्विक संकेतों से कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 173 अंक ऊंचा खुला, कुछ ही देर में नीचे आया

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और भारत -चीन के बीच सीमा पर तनाव घटने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में 173 अंक से अधिक ऊंचा खुला। हालांकि, उसके बाद यह घटकर सीमित दायरे में आ गया। कारोबार की शुरुआत में ऊंचा खुलने के बाद मुनाफा वसूली निकलने से बाजार नीचे आ गया और सीमित दायरे में रहा। शुरुआत में बाजार 173.07 अंक ऊंचा खुलकर 36,660.35 अंक पर पहुंच गया लेकिन उसके बाद मुनाफा वसूली से नीचे आकर 64.56 अंक ऊंचा रहकर 36,551.84 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 8.50 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 10,772.15 अंक पर रहा। इससे पहले कारोबार शुरू होने के समय यह करीब 40 अंक ऊंचा रहकर 10,803.60 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इन्फोसिस सबसे अधिक तीन प्रतिशत ऊंचा रहा। इसके बाद बजाज फाइनेंस, बजाज आटो, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, मारुति और टेक महिन्द्रा के शेयरों में भी बढ़त रही। वहीं इसके विपरीत पावर ग्रिड, ओएनजीसी, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। इससे पिछले सत्र में सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 465.86 अंक यानी 1.29 प्रतिशत बढ़कर 36,487.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का मानक निफ्टी सूचकांक 156.30 अंक यानी 1.47 प्रतिशत बढ़कर 10,763.65 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को बाजार में 348.35 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदारी की। बाजार कारोबारियों का कहना है कि दुनियाभर के बाजारों में सकारात्मक रुख बना हुआ है। आर्थिक गतिविधियों में सुधार आने के साथ ही बाजार तेजी के रुख में है। घरेलू बाजार पर भी इसी का असर रहा है। इसके साथ ही भारत- चीन के बीच तनाव घटने से भी निवेशकों की धारणा में सुधार आया है। शंघाई, हांग कांग के शेयर बाजारों में बढ़त रही। वहीं टोक्यो और सोल के बाजार गिरावट में रहे। कल के कारोबार में अमेरिका के वॉल स्ट्रीट एक्सचेंज में बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुये। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड तेल का वायदा भाव 0.37 प्रतिशत गिरकर 42.94 डालर प्रति बैरल रह गया।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gxyIN5
Previous Post
Next Post
Related Posts