
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित कर दिया। मोदी ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘ईसा मसीह ने दूसरों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका साहस और नेकी कायम है तथा न्याय करने का उनका भाव भी बरकरार है।’’ उन्होंने कहा कि हमें इस दिन ईसा मसीह और सच, सेवा तथा न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद रखना चाहिए। ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने की याद के तौर पर गुड फ्राइडे को पवित्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
from Astrology Prediction in Hindi, Jyotish in Hindi - Navbharat Times https://bit.ly/39Ys130