ईरानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद कर सकती हैं भारतीय विमानन कंपनियां

सौरभ सिन्हा, नई दिल्ली ईरान और वाशिंगटन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से अमेरिकी विमानन सेवा प्रदाता कंपनी यूनाइटेड द्वारा ईरान के हवाई क्षेत्र के ऊपर से गुजरने वाली अपनी उड़ानों को निलंबित करने के बाद भारत भी अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से कोई दिशा-निर्देश जारी करे या नहीं, इस पर विचार कर रहा है। खाड़ी देशों के साथ ही दोहा से इस्तांबुल जाने वाले कुछ भारतीय विमान ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। ने न्यू यॉर्क से मुंबई की उड़ानें निलंबित कर दी हैं। उसने कहा है कि यह उड़ान ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरती है। इन्हें सुरक्षा कारणों से निलंबित किया जा रहा है। निलंबन शुक्रवार से प्रभावी है। पढ़ें : के चीफ अरुण कुमार ने हमारे सहयोग टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हम हालात का अध्ययन कर रहे हैं। हम ईरानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने वाली भारतीय विमानन कंपनियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। हम जल्द ही इसपर अपनी प्रतिक्रिया (भारतीय विमानों के लिए अडवाइजरी जारी करने को लेकर) जारी करेंगे।' स्पष्ट है कि कोई नहीं चाहता कि मलेशिया एयरलाइंस के फ्लाइट एमएच17 जैसा हादसा दोबारा हो। जुलाई 2014 में एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जाने वाले इस विमान को यूक्रेन में मार गिराया गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 298 लोगों की मौत हो गई थी। ईरान द्वारा अमेरिकी सेना के ड्रोन को मार गिराये जाने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव की वजह से एफएए द्वारा विमानन कंपनियों को जारी नोटिस के मद्देनजर, काफी तादाद में गैर-अमेरिकी एयरलाइंस ने पहले ही ईरानी हवाईक्षेत्र का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2Rvt56J
Previous Post
Next Post
Related Posts