इस्लामाबाद, 20 जून (भाषा) पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों के समाधान तथा टकराव से सहयोग की तरफ बढने का आह्वान किया। पाकिस्तान ने दोनों देशों के नेतृत्व के बीच बधाई संदेशों के आदान प्रदान को लेकर अटकलों के खिलाफ मीडिया को चेताया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि नये पदासीन सदस्यों को बधाई देना तथा इसका जवाब देना शीर्ष नेतृत्व के लिए स्थापित राजनयिक परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान-भारत संबंधों में आगे बढने पर पाकिस्तान की स्थिति बहुत साफ और जगजाहिर है और इसे फिर बताने की जरूरत नहीं है।’’ इससे पहले, पाकिस्तानी मीडिया ने खबर में दावा किया था कि नयी दिल्ली इस्लामाबाद से बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि भारत ने इन खबरों को खारिज किया है।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/2WXI7mN