मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) महिंद्रा रेसिंग ने सोमवार को एम5 इलेक्ट्रो रेस कार पेश की। उसने आगामी 2018-19 एबीबी एफआईए फार्मूला ई-चैंपियनशिप के पांचवे संस्करण को देखते हुए यह कार पेश की है। यह प्रतिस्पर्धा 15 दिसंबर को सऊदी अरब के अद दिरिया में होगी। कंपनी ने यह भी बताया कि महिंद्रा रेसिंग का प्रतिनिधित्व जर्मनी के ड्राइवर पास्कल वेह्रलेइन और बेल्जियम के जीरोम डैमब्रोसियो करेंगे।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2Qpeooo