देखें, 'फ्रॉड सैयां' का ट्रेलर

इस फिल्म में लीड स्टार हैं अरशद वारसी, सारा लॉरेन और सौरभ शुक्ला। ट्रेलर में सौरभ शुक्ला एक ऐसे जासूस की भूमिका में नजर आए हैं, जो महिलाओं को लूटने के लिए अरशद का साथ देते हैं। फिल्म की कहानी राणा भोला प्रताप सिंह (अरशद वारसी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पैसों के लिए कई लड़कियों को फंसाता रहता है, लेकिन एक दिन तब सब उलट-पलट हो जाता है जब उसका सामना एक गैंगस्टर लड़की से होता है। ट्रेलर की कॉमिडी देख आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2QZSN6r
Related Posts